तालिबान ने अग़वा किए 35 यात्री

तालिबान

इमेज स्रोत, Getty

पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि तालिबान ने कुंदूज़ प्रान्त में बस में सफ़र कर रहे करीब 35 लोगों को अग़वा कर लिया गया है.

आशंका जताई जा रही है कि इनमें से 12 लोगों की हत्या कर दी गई है, इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ तालिबान ने बस से उतार कर 16 लोगों की हत्या कर दी है.

प्रान्त के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि चार बसों को रोका गया था और 200 से ज़्यादा यात्रियों की तलाशी ली गई और उन्हें जाने दिया गया.

ये बसें काबुल से बदख्शां जा रही थी.

कुंदूज़ में तालिबान सक्रिय है जहां हाल के महीनों में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)