पीएम नहीं, लॉर्ड प्राइम मिनिस्टर कहिए..

इमेज स्रोत, Reuters
कंबोडिया के स्थानीय मीडिया को निर्देश दिए गए हैं कि वो प्रधानमंत्री हुन सेन के लिए "लॉर्ड प्राइम मिनिस्टर और सुप्रीम मिलिटरी कमांडर" शब्द का इस्तेमाल करें.
सूचना मंत्रालय की ओर से संवाददाताओं को कहा गया कि वो अगस्त से प्रधानमंत्री, फ़र्स्ट लेडी और दूसरे अधिकारियों को संबोधित करने के लिए पूरे उपाधि का इस्तेमाल करें.
साथ में उनसे यह भी पूछा गया कि उन्होंने इससे पहले किए गए अनुरोध का पालन क्यों नहीं किया. अगर उन्होंने इसका पालन नहीं किया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया गया कि कार्रवाई का रुप क्या होगा.
अब से किसी भी प्रिंट, रेडियो और टीवी की स्टोरी में जब भी प्रधानमंत्री हुन सेन के बारे में लिखा जाएगा तो पहली ही लाइन में उनके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ख़मेर के छह शब्दों, "समडेक अक्का मोहा सेना पदेई टेको हुन सेन", का प्रयोग करना होगा.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार फ़र्स्ट लेडी बन रैनी हुन सेन के टाइटिल का मोटे तौर पर अर्थ होगा, "सेलिब्रेटेड सीनियर स्कॉलर बन रैनी हुन सेन".
मंत्रालय का कहना है कि कंबोडिया के प्रमुख नेताओं के प्रति आदर व्यक्त करना जरूरी था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












