डरा, सहमा 'मैसी की जर्सी वाला' बच्चा पाक पहुँचा

बाद में मुर्तजा को मैसी ने अपनी साइन की हुई जर्सी पहुंचाई

इमेज स्रोत, Unicef

इमेज कैप्शन, बाद में मुर्तजा को मैसी ने अपनी साइन की हुई जर्सी पहुंचाई

अर्जेंटीना के सुपर स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी की एक कामचलाऊ सी जर्सी पहन कर इंटरनेट पर छा जाने वाला पांच वर्षीय अफ़ग़ान बच्चा आजकर कुछ मुश्किलों का सामना कर रहा है.

उसे अपने परिवार के साथ अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा है.

क्वेटा में बीबीसी से बात करते हुए मुर्तजा अहमदी के पिता ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में उन्हें धमकियां मिलने लगी थीं.

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने बताया कि एक गैंगस्टर उनसे पैसे भी मांग रहा था.

अफ़ग़ान प्रांत गज़नी में रहने वाले मुर्तजा के एक चचेरे भाई ने बताया कि अचानक मिली शोहरत के कारण मुर्तजा के अपहरण का डर भी उन्हें सताने लगा था.

मुर्तजा ने ये टीशर्ट पट्टियों वाले एक प्लास्टिक बैग से बनाई थी. इसके बाद उसे ख़ुद मैसी की तरफ़ से उनकी साइन की हुई असली जर्सी मिली थी.

मुर्तजा का कहना है कि वो मैसी से मिलना चाहता है. उधर मैसी ने भी मुर्तजा से मिलने की इच्छा जताई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)