यमन: 'अल क़ायदा के 800 लड़ाके मारे गए'

इमेज स्रोत, Reuters
यमन में लड़ रहे सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों के कमांडर ने कहा है कि मुकाला शहर पर हुए हमले में अल क़ायदा के 800 लड़ाके मारे गए हैं.
मुकाला अल क़ायदा की मज़बूत पकड़ वाला शहर है. यह एक साल से भी अधिक समय तक ये अल क़ायदा के कब्ज़े में था. इसे तालिबान की आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता था.
सउदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए पर प्रकाशित बयान में गठबंधन बलों ने कहा है कि कई चरमपंथी शहर में भाग गए हैं. इस हमले में यमन के सुरक्षा बलों ने भी साथ दिया.
हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Getty
यमन के स्थानीय अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि यमन और गठबंधन बलों के क़रीब दो हज़ार जवान मुकाला शहर में घुसे.
इन जवानों ने बंदरगाह और हवाई अड्डे पर कब्ज़ा जमा लिया और पूरे शहर में नाके लगा दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








