पादरी को छुड़ाने की कोशिश: सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, EPA
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि यमन में चरमपंथियों द्वारा अगवा किए गए भारतीय पादरी टॉम उझुननालिल की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस महीने की शुरुआत में मदर टेरेसा की संस्था चेरिटी ऑफ़ मिशनरीज द्वारा संचालित एक वृद्धाश्रम पर हमला किया था.
इस हमले में एक भारतीय सहित चार नन मारी गई थीं.
इस दौरान चरमपंथियों ने केरल के पादरी टॉम उझुननालिल को अगवा कर लिया था.
स्वराज ने ट्वीट किया, "केरल के एक भारतीय नागरिक को यमन में एक चरमपंथी संगठन ने बंदी बना लिया था. हम उनकी रिहाई के सारे प्रयास कर रहे हैं."
यमन में भारतीय दूतावास नहीं है लेकिन जिबूती में भारत का एक कैंप ऑफ़िस है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








