कितनी ताक़त है मोदी के हाथों में!

इमेज स्रोत, Peoples Daily China Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम के साथ हाथ मिलाने की एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर भारी हलचल है.
पीपुल्स डेली चाइना @PDChina ने यह तस्वीर यह कहते हुए ट्वीट की है कि ये भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ताक़तवर हैंडशेक है. राजकुमार के हाथ को देखकर यही लगता है.

इमेज स्रोत, EPA
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और राजकुमारी कैथरीन के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोपहर का भोज दिया था.
इसी दौरान मोदी ने राजकुमार विलियम और कैथरीन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं.
लगभग नौ घंटे में ही इस ट्वीट पर करीब 214 रिट्वीट हुए.
पीपुल्स डेली चाइना के इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग 'Nanrendra' लिखी है.
ब्रितानी शाही परिवार के सदस्य विलियम और उनकी पत्नी अपने पहले दौरे पर 10 अप्रैल को भारत आए थे. उन्होंने रविवार को मुंबई में चरमपंथी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी थी.

सुनीत गर्ग ने ट्वीट किया, ''हमारे प्रधानमंत्री शेर हैं. हर भारतीय के लिए रोल मॉडल!''
कुलदीप खिरवार ने @vayu_fauzi हैंडल से ट्वीट किया, ''मोदी और राजकुमार के दाएं हाथों को गौर से देखिए, ये बेसन है. मोदी निश्चित रूप से उनके लिए पकौड़े बना रहे होंगे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












