कमांडर सहित 34 बलोच विद्रोही मारे गए

इमेज स्रोत,
पाकिस्तानी के अधिकारियों का कहना है कि बलूचिस्तान प्रांत में सेना के अभियान में कम से 34 संदिग्ध बलूच विद्रोही मारे गए हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि मारे गए लोगों में बलूचिस्तान में सक्रिय हथियारबंद गुट यूनाइटेड बलोच आर्मी का एक कमांडर भी शामिल है.
कालात ज़िले में चले इस अभियान में एक सैनिक की भी मौत हुई है.
बलोच विद्रोही प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों पर और अधिक स्वायत्तता और नियंत्रण चाहते हैं.
बलूचिस्तान के प्रांतीय गृह मंत्री सरफ़राज़ अहमद बुगती ने बताया कि "सुरक्षा बलो ने दो दिनों तक लगातार अभियान चलाकर इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया है. इस अभियान में 34 के क़रीब विद्रोही मारे गए हैं."
उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में मारे गए लोगों में उस कैंप का कमांडर ग़ुलाम नबी बंगुल भी शामिल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)









