चिड़िया ने लूटी बर्नी सैंडर्स की महफ़िल

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल बर्नी सैंडर्स की पोर्टलैंड में हुई एक रैली में एक छोटी सी चिड़िया ने महफिल लूट ली.
एजेंसी एपी के मुताबिक़ सैंडर्स जब शुक्रवार को क़रीब 10 हजार लोगों को संबोधित कर रहे थे कि एक छोटी चिड़िया उनके पास आकर बैठ गई.
इस पर सैंडर्स हड़बड़ाए नहीं, मुस्करा दिए और भाषण जारी रखा. लेकिन दर्शक अति उत्साहित हो गए और हॉल तालियों से गूंजने लगा.
सैंडर्स ने कहा, "इसमें कोई संकेत हैं. ये चिड़िया हमारे पास विश्व शांति की अपील लेकर ही आई होगी. अब और जंग नहीं !"
वरमोंट के सीनेटर सैंडर्स का यह <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-us-canada-35902040" platform="highweb"/></link> सोशल मीडिया पर हैशटैग #बर्डीसैंडर्स के साथ वायरल हो गया है.
सैंडर्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में वॉशिंगटन स्टेट और अलास्का जीतने के बावजूद हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








