ब्रसेल्स हमले के बाद एक भारतीय लापता

इमेज स्रोत, raghvenrafamily
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
ब्रसेल्स हमले के बाद वहां मौजूद एक भारतीय नागरिक राघवेंद्र गणेशन के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
वो भारतीय आईटी कंपनी इंफ़ोसिस में काम करते हैं और उनका परिवार मुंबई में रहता है.
कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने कहा कि उसने ब्रसेल्स में मौजूद अपने सभी कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर लिया है लेकिन एक कर्मचारी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

इमेज स्रोत, Horst Pilger
कंपनी के अनुसार वो लापता भारतीय नागिरक के परिवार वालों से संपर्क में हैं और भारतीय दूतावास से भी इस बारे में मदद ली जा रही है.
कंपनी ने ये बयान ब्रसेल्स में भारतीय राजदूत के उस बयान के बाद जारी किया है जिसमें राजदूत ने एक भारतीय टीवी चैनल से कहा था कि दूतावास इंफ़ोसिस के लापता कर्मचारी को लेकर चिंतित है.
राघवेंद्र गणेशन के भाई चंद्रशेखर गणेशन ने बीबीसी को जर्मनी से फ़ोन कर बताया, ''हमलोग अमूमन उस समय बात करते हैं जब वो पार्क स्टेशन के रास्ते में होते हैं. हमलोगों ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:55 पर आख़िरी बार बात की थी. उसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. उनके दोस्तों ने ब्रसेल्स के सारे अस्पतालों में चेक कर लिया है लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है. लेकिन हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि वो मिल जाएंगे. हमलोग भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.''
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












