म्यांमार: विदेश मंत्री बनेंगी सूची

आंग सान सू ची

इमेज स्रोत, AP

आंग सान सू ची को म्यांमार की नई कैबिनेट में जगह मिल गई है.

उनकी पार्टी नेशनल लीग डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने म्यांमार में नवंबर में हुए चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी.

म्यांमार के संविधान के मुताबिक़ सू ची राष्ट्रपति पद नहीं संभाल सकतीं. ऐसे में कई विशेषज्ञों का आकलन था कि वो कोई मंत्रालय भी नहीं लेंगी.

राष्ट्रपति थिन क्याव के साथ सू ची

इमेज स्रोत, AP

लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थिन क्याव ने संसद के समक्ष 18 लोगों के नामों की सूची में उनका भी नाम शामिल किया था.

यंगून में बीबीसी संवाददाता जोनाह फिशर के मुताबिक सू ची विदेश मंत्रालय, ऊर्जा, शिक्षा और राष्ट्रपति कार्यालय में मंत्री का पद लेंगी.

फिशर के मुताबिक कैबिनेट में सू ची के अलावा कोई और महिला को पदभार नहीं दिया गया है.

सत्ता से बेदखल हुए सैन्य शासकों की ओर से ड्राफ्ट किए गए संविधान के तहत सूची के दोनों बेटों के ब्रिटिश पासपोर्ट होने के कारण उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया गया.

बता दें कि संविधान के तहत जिस भी उम्मीदवार के परिवारवालों के पास विदेशी नागरिकता होगी वो राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं होगा.

हफ्तों की चर्चा के बाद भी एनएलडी सेना को संविधान से इस धारा को हटाने के लिए मना नहीं पाई.

आंग सान सू ची

इमेज स्रोत, epa

बता दें कि मंत्री पद के लिए 15 नामों की सूची खुद नोबेल पुरस्कार विजेता और पूर्व राजनीतिक कैदी रहीं आंग सान सूची ने दी थी जबकि 3 नाम सेना प्रमुख ने दिए थे.

म्यांमार संसद

इमेज स्रोत, AFP

उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते के अंत में संसद इन पदों के लिए वोट करेगा जिसके बाद नियुक्ति पक्की होगी.

दोनों सदनों में एनएलडी का बहुमत है. सेना के नाम 25-25 फीसदी सीट पहले से ही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)