'सेक्स टेप' केस: वेबसाइट पर भारी पड़े पहलवान हल्क

इमेज स्रोत, Reuters
फ़्लोरिडा की कोर्ट ने गॉसिप वेबसाइट 'गॉकर' को अंतरराष्ट्रीय पहलवान हल्क होगान के सेक्स टेप सार्वजनिक करने का दोषी पाया है.
अदालत ने इसके एवज़ में हल्क को 115 मिलियन डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है.
हल्क के वकीलों ने अदालत में कहा कि वेबसाइट ने उनके मुवक्किल के निजी जीवन की गोपनीयता भंग की है. इसके अलावा वेबसाइट में दिखाए वीडियो को 'अहम ख़बर' की श्रेणी में भी नहीं रखा जा सकता.
अमरीका में यह केस काफ़ी मशहूर हुआ.
इस केस को प्रेस की आज़ादी बनाम सेलेब्रिटी के निजता अधिकार के बीच क़ानूनी लड़ाई के तौर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, AP
हल्क के इस अंतरंग वीडियो को वेबसाइट पर 2012 में पोस्ट किया गया था. इसमें हल्क अपने एक मित्र की पत्नी के साथ सेक्स करते दिखाए गए थे.
वेबसाइट ने इस वीडियो टेप को गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया था.
पेशेवर कुश्ती से रिटायर्ड हल्क के अनुसार यह मसला प्रेस की आज़ादी नहीं बल्कि उनके निजी जीवन में अनुचित हस्तक्षेप का है. इससे उनके करियर को भी नुक़सान पहुँचा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वेबसाइट के बचाव वकीलों के मुताबिक़,''हो सकता है कि अदालत को वेबसाइट की कार्रवाई पहली नज़र में थोड़ी असहज लगे पर इससे कहीं ज़्यादा अहम है प्रेस की आज़ादी सुनिश्चित और मज़बूत करना.''
हल्क के वकीलों का कहना था कि वेबसाइट ने टेप पोस्ट करने से पहले उनके मुवक्किल और महिला से स्वीकृति नहीं ली थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने केस की सुनवाई के दौरान नस्लीय टिप्पणी का ऑडियो सामने आने के बाद रेसलर हल्क होगान का क़रार रद्द कर दिया था.
1977 में करियर शुरू करने वाले हल्क होगान पहलवानी के सबसे चर्चित चेहरों में एक हैं.
तब होगान ने माफ़ी मांगते हुए कहा था, "मैंने जो भाषा इस्तेमाल की है, वह अस्वीकार्य है. इसकी कोई सफ़ाई नहीं दी जा सकती."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













