ट्रंप राष्ट्रपति बने तो 'दुनिया के लिए ख़तरनाक'

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप दुनिया भर में सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं.

लेकिन एक आर्थिक शोध संस्था का कहना है कि उनका राष्ट्रपति बनना दुनिया के लिए ख़तरनाक हो सकता है.

इकॉनोमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को दुनिया के सामने मौजूद 10 सबसे बड़े जोखिमों में गिना है.

संस्था का कहना है कि वो विश्व अर्थव्यवस्था में व्यवधान डाल सकते हैं और उनके राष्ट्रपति बनने से अमरीका में राजनीति और सुरक्षा के ख़तरे भी पैदा हो सकते हैं.

हालांकि ईआईयू ने ऐसी संभावना नहीं जताई है कि ट्रंप हिलेरी क्लिटंन को हरा सकते हैं, जिन्हें उनकी संभावित डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने या साउथ चाइना सी में सशस्त्र झड़प होने से भी ज्यादा जोखिम भरा माना जा रहा है.

ईआईयू ने जिन अन्य बातों को वैश्विक जोखिमों में शामिल किया उनमें चीन की आर्थिक मुश्किलें, यूक्रेन में रूस का हस्तक्षेप और सीरिया संकट हैं.

ईआईयू वैश्विक जोखिमों को एक से 25 तक के पैमाने पर मापता है और इसमें ट्रंप को 12 अंक दिए गए हैं.

इसी स्तर पर जिहादियों की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में पैदा होने वाली अस्थिरता की आशंका को रखा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)