तीन और राज्यों में ट्रंप, हिलेरी की जीत

इमेज स्रोत, Getty
डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन ने अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में राष्ट्रपति पद के महत्वपूर्ण प्राइमरी चुनाव में निर्णायक जीत हासिल कर ली है.
ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौकड़ में आगे हैं और हिलेरी डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty
ट्रंप के 45 फीसदी वोट हासिल करने के साथ ही फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
दूसरी तरफ हिलेरी क्लिंटन ने फ़्लोरिडी में अपने प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स के 33 फीसदी वोट के मुक़ाबले 65 फीसदी वोट हासिल किए.
ओहियो और नार्थ कैरोलिना में भी उन्हें जीत मिली है.

इमेज स्रोत, AP
मार्को रुबियो ने अपना चुनाव समाप्त होने से पहले मायामी में मंच से ट्रंप को उनके जीत के लिए शुभकामनाएं दीं.

इमेज स्रोत, AFP
अपने चुनाव प्रचार की समाप्ति की घोषणा करते हुए रुबियो ने कहा कि अमरीका राजनीतिक तूफान में फंसा हुआ है और मतदाता बहुत नाराज हैं.
इलिनॉय और मिजू़ूरी में भी चुनाव थम गया है.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन के लिए फ्लोरिडा और ओहियो में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण माना जाता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि विजेता उम्मीदवारों को प्लोरिडा के 99 और ओहियो के 66 प्रतिनिधियों का समर्थन मिल जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












