नफ़रत की मुहिम चला रहे हैं ट्रंप: क्लिंटन

हिलेरी क्लिंटन और डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन ने रिपब्लिकन पार्टी के सबसे अहम दावेदार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है.

क्लिंटन ने ट्रंप पर नफ़रत और भय की मुहिम चलाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों को उकसा रहे हैं कि जो उनसे समहत नहीं हैं, उन्हें पीट डालें.

क्लिंटन ने कहा कि यही नहीं, ट्रंप विरोधियों को पीटने वाले अपने समर्थकों को प्रस्ताव दे रहे हैं कि वो उनकी क़ानूनी मदद भी करेंगे.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

वहीं ट्रंप ने हिंसा को बढ़ावा देने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने शिकागो में शुक्रवार को रैली के दौरान अपने समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते ट्रंप को शिकागो रैली रद्द करनी पड़ी थी.

शिकागो में ट्रंप की रैली शुरू होने से कुछ घंटे पहले सैकड़ों प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी के बाहर जमा हो गए थे.

ऑडिटोरियम के अंदर ट्रंप समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई थीं. ट्रंप समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बर्नी सेंडर्स के समर्थन में लोग झंडे लहरा रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)