भारत से ज़्यादा ख़ुश है पाकिस्तान!

डेनमार्क

इमेज स्रोत, AFP

इस साल की वर्ल्ड हैप्पिनेस रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार पाकिस्तान ख़ुशी के मामले में भारत से आगे है.

20 मार्च को संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड हैप्पिनेस डे है, जिसके मद्देनज़र वर्ल्ड <link type="page"><caption> हैप्पिनेस रिपोर्ट</caption><url href="http://5c28efcb768db11c7204-4ffd2ff276d22135df4d1a53ae141422.r82.cf5.rackcdn.com/HR-V1_web.pdf" platform="highweb"/></link> जारी की गई है.

रिपोर्ट में 156 देशों का रैंकिंग की गई है जिसमें साल 2013 से ले कर साल 2015 के लिए डेनमार्क को सबसे ख़ुश देश माना गया है.

इस सूची में स्विट्ज़रलैंड दूसरे स्थान पर है जबकि आइसलैंड तीसरे स्थान पर है.

अमरीका इस सूची में 13वें स्थान पर है, जापान 53वें स्थान पर, पाकिस्तान 92वें स्थान पर और भारत 118वें स्थान पर है.

भारत

इमेज स्रोत, AP

<link type="page"><caption> पिछले साल</caption><url href="http://www.theglobeandmail.com/news/national/article24073928.ece/BINARY/World+Happiness+Report.pdf" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के अनुसार भारत 117वें स्थान पर था और वो इस साल ख़िसक कर 118वें स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान 2015 में 81वें स्थान पर था.

सूची में आख़िरी में जो पांच देश हैं वे हैं बेनिन, अफ़ग़ानिस्तान, टोगो, सीरिया और बुरुंडी.

रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र की संस्था सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन्स नेटवर्क ने प्रकाशित की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)