नैरोबी में घुसे शेर, शहर में लगा अलर्ट

इमेज स्रोत, AFP
कीनिया की राजधानी नैरोबी में शेरों के डर से अलर्ट जारी किया गया है.
नैरोबी के पास स्थित नैरोबी नेशनल पार्क से कई शेर निकलकर शहर में घुस गए हैं, जिससे वहां डर फैल गया है.
इस राष्ट्रीय उद्यान और नैरोबी की घनी आबादी वाली झुग्गी कीबेरा के बीच सिर्फ़ एक मुख्य सड़क है.
शुक्रवार सुबह ही कीबेरा में दो शेरों को देखा गया था.
एक शेरनी और दो शावकों को पकड़ लिया गया है और दो अन्य जानवर स्वेच्छा से नैरोबी नेशनल पार्क में वापस चले गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
कीनिया के वन्यजीव सेना की निली पलमेरिस ने कहा कि तीन शेरों को नेशनल पार्क के नज़दीक सेना के बैरक में एक रिहाइशी परिसर में देखा गया था.
नेशनल पार्क के अधिकारी अभी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कितने शेर बाहर निकले हैं.
बाताया जाता है कि 17 वर्ग किलोमीटर के दायरे में क़रीब 30 शेर रहते हैं.
प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
कीनिया के वन्यजीव सेवा के प्रवक्ता पॉल उदोतो ने ट्वीट कर कहा है, "शेर ख़तरनाक जंगली जानवर हैं. अगर आप उन्हें देखें तो उनसे मुक़ाबला करने की न सोचें."
उदोतो ने बताया कि उन्हें डर है कि शेरों से सामना होने पर लोग ख़ुद उनसे भिड़ न जाएं.
2012 में एक शेरनी के इसी तरह मरने से उसके चार शावकों को अनाथालय में भेजा गया था.
नैरोबी नेशनल पार्क और शहर के बीच बाड़ लगाई गई है लेकिन इसका बाक़ी हिस्सा खुला है जहां से जंगली जानवर बाहर निकलते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












