स्कूली बच्चों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी

इमेज स्रोत, EPA
कीनिया की राजधानी नैरोबी में पुलिस ने स्कूल के बच्चों पर आंसू गैस छोड़ी है. ये बच्चे अपने स्कूल का मैदान एक बिल्डर को बेचे जाने का विरोध कर रहे थे.
लांगटा स्कूल में शिक्षकों की दो सप्ताह की हड़ताल ख़त्म होने के बाद बच्चे जब दोबारा स्कूल पहुंचे तो उन्होंने पाया कि स्कूल के खेल मैदान को चारों ओर तार की बाड़ से बंद कर दिया गया था.
स्कूल में तीन से 14 साल की उम्र के क़रीब एक हज़ार बच्चे पढ़ते हैं.
कई बच्चे ज़ख़्मी

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस की कार्रवाई में कई बच्चों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक पुलिसवाले को भी चोट आई.
प्रदर्शनकारियों में बच्चों के अलावा स्कूल के शिक्षक और कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल थे.
बिक्री पर सवाल

इमेज स्रोत, EPA
अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि बिल्डर ने स्कूल के मैदान पर कैसे कब्ज़ा कर लिया?
स्कूल को चलाने वाली नैरोबी सिटी काउंसिल ने साफ़ किया है कि ये मैदान सार्वजनिक जगह है.

इमेज स्रोत, EPA
लेकिन कौंसिल ने अब तक इस बिक्री की वैधता पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप है कि इस बिक्री के पीछे भ्रष्ट तत्वों का हाथ है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












