महिलाओं की वफादारी पर सवाल, शो बंद

इमेज स्रोत, Getty
मिस्र में एक टीवी शो को फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि उनमें एक मेहमान ने कहा कि लगभग एक तिहाई मिस्री महिलाएं अपने पतियों के प्रति वफ़ादार नहीं होती हैं.
मिस्र में मीडिया की नियामक संस्था ने 'मॉमकेन' नाम के इस शो को पंद्रह दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. #
इस शो में विवादित टिप्पणी पर बहुत से लोगों की शिकायतों के बाद ये क़दम उठाया गया है.
नियामक संस्था ने एक बयान जारी किया जिसमें मिस्र की सभी महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है.
विवादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि संभव है कि मिस्र के ऊपरी हिस्से की महिलाएं अपने पतियों को धोखा देती हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसा मिस्र के पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता के कारण हो रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








