1000 साल बाद गले मिले दो चर्चों के प्रमुख

इमेज स्रोत, AFP PHOTO. L OSSERVATORE ROMANO
हज़ार साल में पहली बार रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख किरिल की बैठक हुई. इसके बाद ने दुनिया के दोनों बड़े चर्चों के प्रमुखों ने ईसाईयों के बीच एकजुटता की अपील की.
एक <link type="page"><caption> साझा बयान</caption><url href="http://w2.vatican.va/content/francesco/en/speeches/2016/february/documents/papa-francesco_20160212_dichiarazione-comune-kirill.html" platform="highweb"/></link> में उन्होंने विश्व से मध्य पूर्व में जारी हिंसा से ईसाईयों को बचाने की अपील की.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO. L OSSERVATORE ROMANO
बयान में कहा गया है, "मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका में कई देशों में समूचे परिवार, गांव और शहर में ईसा में यक़ीन रखने वाले हमारे भाई बहनों को मिटाया जा रहा है."
"उनके चर्चों को बर्बरता से लूटा और तोड़ा जा रहा है, उनकी पवित्र चीज़ों को तोड़ा जा रहा है, और उनकी इमारतों को भी नष्ट किया जा रहा है."
बयान में कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि हमारी बैठक से ईश्वर की इच्छा के अनुसार दोबारा एकता स्थापित करने में मदद मिलेगी."

इमेज स्रोत, DigitalGlobe via AP
पोप शनिवार को 5 दिन के मेक्सिको को दौरे पर पहुंचे, जहां कड़ाके की ठंड का मुक़ाबला करते हुए 3 लाख लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. मेक्सिको कैथलिक ईसाईयों की आबादी वाला विश्व का सबसे अधिक देश है.
हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति एनरिके पेना निएटो भी पोप से मिलने पहुंचे.

इमेज स्रोत, AFP PHOTO. L OSSERVATORE ROMANO
11 शताब्दी में ईसाई के पूर्वी और पश्चिमी दो धाराओं में बंटने के बाद यह रोमन कैथोलिक चर्च और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च प्रमुखों की पहली मुलाक़ात है.
पोप फ्रांसिस और रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च प्रमुख किरिल के बीच हवाना के हवाई अड्डे पर शुक्रवार को क़रीब दो घंटे बात हुई.
बैठक के बाद चर्च प्रमुख किरिल ब्राज़ील और पाराग्वे के दौरे पर रवाना हुए.
बैठक शुरु होने से पहले पोप और किरिल ने एक दूसरे को गले लगाया और चूमा.

इमेज स्रोत, AFP
रूसी चर्च प्रमुख ने कहा, "मुझे आपसे मिल कर खुशी है, प्रिय भाई".
पोप ने कहा, "आख़िरकार."
बैठक के बाद एक कांफ्रेस में रूसी चर्च प्रमुख ने बताया कि बातचीत, "ख़ुल कर" और "दोस्ताना" थी. पोप ने इसे "बहुत ईमानदार" बताया.
वर्ष 1054 में इसाई चर्च पूर्वी और पश्चिमी चर्चों में विभाजित हो गया था. अध्यात्मिक मतभेद के इतने लंबे इतिहास के बाद दोनों चर्चों में तुरंत मैत्री की उम्मीद तो नहीं की जा रही थी. लेकिन इसे अपने आप में एक अहम शुरुआत माना जा रहा है.

इमेज स्रोत, AP
पोप फ्रांसिस ने मध्यपूर्व में मतभेद को हल करने के राजनयिक प्रयासों में रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च को शामिल करने का ज़िक्र किया था.
पेट्रियार्क किरिल राष्ट्रपति पुतिन के समर्थक हैं जिन्होंने पिछले साल रोम की यात्रा की थी और उन्होंने दोनों धार्मिक नेताओं की मुलाकात निश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












