मुशर्रफ़ की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

इमेज स्रोत, Pvervaiz Musharraf Spokesperson
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) की प्रवक्ता आसिया इसहाक़ ने बीबीसी को बताया कि जब मुशर्रफ़ की तबीयत ख़राब हुई तो वो उनके साथ ही बैठी थीं.
आसिया ने कहा, "हम साथ बैठे थे, तभी उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद उन्हें अलशिफ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में ले जाया गया."

आसिया इसहाक का कहना है कि ऐसा लगता है कि मुशर्रफ को दिल की तकलीफ़ हुई है.
अदालत की ओर से मुशर्रफ के विदेश जाने पर प्रतिबंध है और उनके ख़िलाफ़ गंभीर राजद्रोह का मुक़दमा भी विशेष अदालत में चल रहा है.
इसमें वो लंबे समय से ख़राब स्वास्थ्य के आधार पर पेश नहीं हुए हैं.
अदालत ने उन्हें बलोच नेता नवाब अकबर बुगटी की हत्या के मामले में बरी कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












