व्हाइट हाउस के वाई-फ़ाई से परेशान ओबामा

इमेज स्रोत, AP
व्हाइट हाउस में वाई फ़ाई के ख़राब सिग्नल से अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका परिवार ख़ासे परेशान हैं.
सीबीएस न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रपति ओबामा ने ये बात बताई.
उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस के एक बड़े हिस्से में वाई फ़ाई का सिग्नल मिलता ही नहीं है जबकि मिशेल ओबामा ने कमज़ोर सिग्नल को 'डावांडोल' बताया.
उन्होंने कहा कि उनकी दोनों बेटियां साशा और मालिया भी इस बात से परेशान रहती हैं.

इमेज स्रोत, AP
मिशेल ने कहा, "व्हाइट हाउस में कई जगह वाई-फ़ाई कनेक्शन बिल्कुल नहीं होता."
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे वाई-फ़ाई कनेक्शन को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगे आने वाले लोगों को परेशानी न हो.
अमरीका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं.

इमेज स्रोत, AP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












