पाक ट्वेंटी-20 में गेल, वाटसन और ...

इमेज स्रोत, Getty
- Author, गज़नफ़र हैदर
- पदनाम, खेल मामलों के जानकार
पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 4 फरवरी से शुरू होने वाला है.
भारत के आईपीएल की तर्ज़ पर खेले जाने वाले पीएसएल के सभी मैच 4 फरवरी से 23 फरवरी तक दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे.
पीएसएल में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये हैं - करांची किंग्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स.
कराची किंग्स में शोएब मलिक (कप्तान) हैं. टीम के बाकी खिलाड़ियों में शाकिब-अल-हसन, रवि बोपारा, लेंडल सिमंस, इफ्तखार अहमद, बिलाबल भट्टी और जेम्स बिन्स शामिल हैं.

इमेज स्रोत, PSL
इसी तरह इस्लामाबाद यूनाइटेड में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर शेन वाटसन, आंद्रे रसेल, मिसबाह-उल-हक, मोहम्मद इरफान, ब्रैड हेडेन, मोहम्मद समी खेल रहे हैं.
लाहौर कलंदर्स की बात करें तो वेस्ट इंडीज़ के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और उमर अकमल खेल रहे हैं. यासिर शाह का नाम अभी पेंडिंग है. इसके अलावा अजहर अली और हम्मा राजम खेल रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
पेशावर जल्मी में शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, डेरेन सैमी, मोहम्मद हफीज, क्रिस जॉर्डन, जिम एलेनबी होंगे.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स में इंगलैंड के केविन पीटरसन हैं जो पाकिस्तान में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. इसके अलावा विकेटकीपर सरफराज अहमद, अनवर अली और जेसन होल्डर और इंग्लैंड से ल्यूर राइट खिलाड़ी होंगे.
पीएसएल में पांच कैटेगरी तय किए गए हैं. प्लैटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और इमर्जिंग.
खिलाड़ियों को खास तौर से तीन कैटेगरी के आधार पर चुना गया है. हर टीम को इन तीनों कैटेगरी से तीन-तीन खिलाड़ी लेने हैं.

इमेज स्रोत, AFP
पीएसएल खिलाड़ियों को चुनने के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया उसमें 20 राउंड और 100 पिक यानी चुनाव थे.
उदाहरण के लिए, प्लैटिनम में शोएब मलिक, शाहिद अफ्रीदी, शेन वाटसन, केविन पीटरसन, क्रिस गेल हैं. ऐसे में पांचों टीमें इन पांचों खिलाड़ियों में से एक एक को चुनेगी.
लेकिन टीम इन्हें खुद नहीं चुनेगी, बल्कि ये ऑटोमेटिक होगा.
इसी तरह डायमंड और गोल्ड से चार खिलाड़ी लेने हैं. यानी चार पाकिस्तानी खिलाड़ी और चार विदेशी खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, Agencies
आखिरी कैटेगरी में सिल्वर से पांच खिलाड़ी होंगे. आखिर में इमरजिंग कैटेगरी में दो खिलाड़ियों को लिया गया है.
सब को मिलाकर हर राउंड में न्यूनतम 16 खिलाड़ी अनिवार्य रूप से होने चाहिए. लेकिन सब ऑटोमेटिक होता है.
प्लैटिनम कैटेगरी में हर खिलाड़ी की कीमत 2 लाख डॉलर जबकि डायमंड में 1.4 लाख डॉलर है. इसमें शाकिब-अल-हसन, मिसबाह-उल-हक, ड्वेन ब्रावो और सरफराज हो गए.

इमेज स्रोत, PA
आईपीएल से पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना करें तो मैच और बजट के लिहाज से कोई तुलना ही नहीं है.
पीएसएल की प्राइस मनी 1 अरब डॉलर है. जबकि आईपीएल की 6 अरब डॉलर है.
पीएसएल में शाहिद अफरीदी और शेर्न वाट्सन का प्राइस 2 लाख डॉलर होगा.

इमेज स्रोत, PSL
जबकि भारत के आईपीएल से तुलना करें तो विराट कोहली की प्राइस 22.5 लाख डॉलर है. बहुत अंतर है.
पाकिस्तान सुपर लीग का कोई भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा. सुरक्षा कारणों से सारे मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे.
(बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












