अमरीका में सेक्स से ज़ीका संक्रमण का मामला

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में मच्छर से नहीं, बल्कि सेक्स से ज़ीका वायरस फैलने का एक मामला सामने आया है.

अमरीकी 'सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल' (सीडीसी) ने बीबीसी को बताया कि एक मरीज़ को टेक्सस राज्य के डलास में ज़ीका वायरस का संक्रमण संभवतः यौन संपर्क के ज़रिए हुआ है.

इस व्यक्ति ने ज़ीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र की यात्रा नहीं की है, लेकिन उसके पार्टनर हाल ही में वेनेजुएला का दौरा किया था.

ज़ीका वायरस आम तौर पर मच्छरों से फैलता है और इसे छोटे सिर के साथ जन्मे उन हजारों बच्चों से जोड़ा जा रहा है जिनका मस्तिष्क पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है.

ये वायरस दक्षिणी और उत्तरी अमरीकी देशों में फैला रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आशंका जताई है कि ये वायरस दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है.

इस बीच, अमरीकी रेड क्रॉस ने कहा है कि ज़ीका से प्रभावित देशों से लौटने वाले लोग कम से कम 28 दिन रक्तदान न करें.

रेड क्रॉस ने अपने बयान में कहा है कि ये बात उन लोगों पर भी लागू होनी चाहिए जो पिछले चार हफ्तों के दौरान मैक्सिको, कैरेबियाई, मध्य या दक्षिणी अमरीकी देशों से लौटे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)