नाइजीरिया: गांव पर हमला, 50 की मौत

इमेज स्रोत, AP
उत्तर पूर्वी नाइजीरिया में हुए एक हमले में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों का शक है कि हमला कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हराम के चरमपंथियों ने किया था.
शनिवार की रात को हुए हमले की जारी की गई तस्वीरों में दलोरी गांव में जली इमारतें, जले हुए मवेशी नज़र आ रहे थे.

इमेज स्रोत, AP
गांव से 10 किलोमीटर दूर स्थित माईदुगुरी शहर में भी इस गांव में उठती आग की लपटें देखी गईं.
एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि उन्होंने बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज़ें सुनी थीं क्योंकि वे जिस झोंपड़ी में थे उसमे आग लग गई थी.

इमेज स्रोत, AP
हमले में बचने वाले कुछ अन्य लोगों का कहना था कि गई घंटों तक गोलीबारी चलती रही और गांव का शायद की कोई कोना हो जो हमले में अछूता रहा हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








