'अंतिम बहस' से ट्रंप ने किया किनारा

इमेज स्रोत, Getty
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार अरबपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह आयोवा कॉकस से पहले अंतिम रिपब्लिकन बहस का बहिष्कार करेंगे.
पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं की बैठकों को कॉकस कहते हैं जहाँ यह तय होता है कि राष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को नामांकित करना है.
अपने बयान से विवादों में रहे ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज़ की डिबेट संचालक मेगिन केली पर 'बेअसर' होने का आरोप लगाया जिनसे वे पहले भी भिड़ चुके हैं.
इस अप्रत्याशित क़दम के बाद ही उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्रंप को आमने-सामने की बहस के लिए चुनौती दी.
ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रबंधक ने मंगलवार शाम उस समय बहस के बहिष्कार की घोषणा की, जब बहस होने में महज 48 घंटे बाक़ी थे.
कोरे लेवॉनडावस्की ने कहा, "वह गुरुवार को फ़ॉक्स न्यूज़ के डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे."

इमेज स्रोत,
इस घोषणा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन हुआ जिसमें ट्रंप केली पर बरसे और उन्होंने दावा किया कि वह उनके साथ छोटी बात कर रही थीं.
ट्रंप ने कहा कि उनका इरादा ठीक उसी समय एक दूसरे इवेंट के आयोजन का है ताकि घायल सैनिकों के लिए पैसे जुटाए जा सकें.
मंगलवार को फ़ॉक्स न्यूज़ शो के प्रसारण में केली ने कहा कि वह ट्रंप के बिना भी शो करेंगी.
फ़ॉक्स न्यूज़ के प्रवक्ता ने कहा कि इस बहस में हिस्सा लेने के लिए ट्रंप का अब भी स्वागत है लेकिन उन्हें प्रस्तोता या सवाल पर हावी होने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.












