ईरान पर प्रतिबंध हटने से भारत को फ़ायदा

ईरान का तेल

इमेज स्रोत, Reuters

ईरान पर लगाए गए सभी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.

ईरान से प्रतिबंध हटाने से भारत को क्या फ़ायदे होंगे समझा रहे हैं तेल विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा.

सबसे बड़ा सकारात्मक असर ये होगा कि भारत का ईरान से कच्चे तेल का आयात बढ़ेगा.

ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने से पहले भारत बड़ी मात्रा में ईरान से तेल आयात करता था जिसमें धीरे-धीरे काफ़ी हद तक कमी आ गई थी. प्रतिबंध हटने के बाद अब फिर से भारत ईरान से बड़ी मात्रा में तेल आयात कर सकेगा.

ईरान का तेल

इमेज स्रोत, AP

भारत की मैंगलोर रिफ़ाइनरी ईरान से आने वाले तेल के परिशोधन करने के लिए ख़ास तौर पर डिज़ाइन की गई थी. सबसे पहले मैंगलौर रिफ़ाइनरी को तेल मिलने लगेगा.

भारत अब ईरान से अधिक तेल और गैस आयात करना चाहेगा.

ईरान में एक रुके हुए बड़े गैस प्लांट को लेने की भी पेशकश भारत ने की है. इस प्लांट पर पहले एक जर्मन कंपनी काम कर रही थी.

इस योजना में भारत अरबों डॉलर के निवेश का इच्छुक है. इस दिशा में भी काम आगे बढ़ सकेगा.

ईरान का तेल टेंकर

इमेज स्रोत, Getty

भारत ने ईरान में कई तेल भंडार भी लिए हुए हैं. इस दिशा में भी समझौते हो सकेंगे. ईरान की सरकार ने नया निवेश आमंत्रित किया है. भारत अब इसमें भी शामिल हो सकेगा.

ईरान भारत के लिए एक बड़ा बाज़ार भी साबित होगा. ख़ासकर सूचना प्रौद्योगिकी और तेल परिशोधन के क्षेत्र में भारत के पास अच्छे अवसर होंगे.

वहां का रिफ़ाइनरी इंफ्रास्ट्रक्चर काफ़ी पुराना है और उसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता है. भारतीय कंपनियां इस दिशा में भी आगे आ सकती हैं.

ईरान भारत के लिए अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया के रास्ते भी खोलता है. इस दिशा में भी कार्यक्रम अब आगे बढ़ पाएंगे.

ईरान

इमेज स्रोत, AP

ईरानी कंपनियों का भारत में फंसा हुआ पैसा भी निकल सकेगा. उस पैसे से भी दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा.

प्रतिबंध हटाए जाने से सबसे बड़ा असर ये होगा कि अब ईरान का तेल भी बाज़ार में आ जाएगा.

कुछ विशेषज्ञों के दावों के मुताबिक़ दुनिया में तेल और गैस के सबसे बड़े भंडार ईरान में हैं.

ईरान का तेल आने से कच्चे तेल के दाम नीचे ही रहने की उम्मीद है.

(बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>