मुसलमानों पर अपने बयान पर क़ायम ट्रंप

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी में रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो मुसलमानों पर दिए अपने बयान पर क़ायम हैं.
ट्रंप ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए.
शनिवार को सोमालिया के जिहादी संगठन अल-शबाब ने अपना एक प्रचार वीडियो जारी किया था जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के इसी बयान को दिखाया गया था और कहा गया था कि, "अमरीका में मुसलमान विरोधी भावनाएं अपने चरम पर हैं."
संगठन के इस वीडियो के बाद ट्रंप ने रविवार को अपना पक्ष रखा.
ट्रंप ने कहा, "लोगों ने मेरे साहसपूर्ण बयान का समर्थन किया और उस अहम समस्या को उठाने के लिए बधाई दी जिसको दूसरे लोग नज़रअंदाज़ कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों ने मुझसे कहा है कि मुझमें हिम्मत है कि मैंने यह विषय उठाया है."

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के सन बर्नडीनो में 2 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, "यदि मैं राष्ट्रपति बना तो तो मुसलमानों के अमरीका में घुसने पर रोक लगा दूंगा."
ट्रंप के इस बयान की पूरे अमरीका में ज़बरदस्त आलोचना हुई थी.
वहीं अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की कोशिश में लगी हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि ट्रंप अपनी बयानबाज़ी से 'इस्लामिक स्टेट' का ही काम आसान कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












