अल-शबाब के प्रचार वीडियो में डॉनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, AP
सोमालियाई इस्लामिक संगठन अल-शबाब ने अपना एक प्रचार वीडियो जारी किया है जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप का एक फुटेज का इस्तेमाल किया है.
इस फुटेज में ट्रंप मुसलमानों के अमरीका में घुसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते देखे जा सकते हैं.
51 मिनट के इस वीडियो में ट्रंप का 10 मिनट का वीडियो शामिल है. 2 दिसंबर को सैन बर्नाडीनो में हुई गोलीबारी के बाद ट्रंप ने मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने वाली टिप्पणी की थी.
ट्रंप की प्रचार टीम की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस वीडियो में अफ्रीकी—अमरीकी लोगों से अपील की गई है कि वो इस्लाम धर्म अपनाएं और इस धार्मिक लड़ाई में उनका साथ दें.

इमेज स्रोत, AP
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में मिनेसोटा के कई लोग अल-शबाब का साथ देने के लिए सोमालिया जा चुके हैं.
वीडियो में यह भी कहा गया है कि अमरीका में नस्लवाद, पुलिस की बर्बरता और मुस्ल्मि विरोधी भावनाएं अपने चरम पर हैं.
ट्रंप का बयान चरमपंथी लीडर अनवर अल-अवलाकी की दो क्लिप के बीच डाला गया है.
अल-अवलाकी की मौत 2011 में एक ड्रोन हमले में हुई थी. ख़ुफिया एजेंसी एसआईटीई मॉनीटरिंग के अनुसार अल-कताएब मीडिया फाउंडेशन ने शुक्रवार को ट्विटर के ज़रिए यह वीडियो लोगों तक पहुंचाया था.
ट्रंप के बयान की पूरे अमरीका में आलोचना हुई थी. अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि ट्रंप अपनी बयानबाज़ी से इस्लामिक स्टेट का ही काम आसान कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












