बीबीसी ऑनलाइन सर्विस पर 'साइबर हमला'

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी न्यूज वेबसाइट और आईप्लेयर कैच-अप टीवी प्लेटफॉर्म सहित ऑनलाइन सर्विस पर बड़ा साइबर हमला हुआ है.
बीबीसी ब्रॉ़डकास्टिंग सर्विस ने खुद इसकी पुष्टि की है.
ब्रिटेन में गूगल और फेसबुक के बाद नंबर वन साइट के विजिटर्स को गुरुवार को लगभग सुबह से ही कंटेन्ट की जगह एरर मैसेज आ रहे थे.
बीबीसी ने बताया है कि ये समस्या तकनीकी कारणों से थी.
बीबीसी संवाददाता के अनुसार ये तकनीकी समस्या इंटरनेट के शब्दों में 'डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस अटैक', या डीडीओएस के कारण पैदा हुई.
डीडीओएस एक ऐसी स्थिति है जिसमें हैकर अधिक ट्रैफिक पैदा कर उसकी मदद से साइट पर अपना नियंत्रण बना लेता है.
इस साइबर हमले से निपटने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है. सफलता मिलनी शुरू हो गई है.
अब बीबीसी के अधिकांश साइट धीरे धीरे सामान्य हो रहे है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












