नाइजीरिया: आत्मघाती हमले में 50 से ज़्यादा मरे

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बोको हराम नाइजीरिया में हमले करता रहा है. (फ़ाइल तस्वीर)

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में बसे दो शहरों मदागाली और माइदुगुरी में हुए बम धमाकों में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि कई महिला आत्मघाती हमलावरों ने इस काम को अंजाम दिया है.

अदामावा राज्य के मदागाली शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं.

इसके पड़ोसी राज्य बौर्नो के माइदुगुरी शहर में कई बम धमाके हुए जिनमें 30 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इन हमलों के ज़रिए चरमपंथी संगठन बोको हराम ये साबित करना चाहता है कि वो अभी भी बड़ी तबाही मचाने की क्षमता रखता है.

ज़्यादातर लोगों की मौत माइदुगुरी शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एक गांव पर बोको हराम के चरमपंथियों के हमले में हुई हैं.

बोको हराम ने रविवार रात को इस गांव पर बड़ा हमला किया.

नाइजीरिया की सेना का कहना है कि उसने दस संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों को मारा है.

राष्ट्रपति बुहारी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति बुहारी का कहना है कि जल्द ही बोको हराम का ख़ात्मा कर दिया जाएगा.

सोमवार सुबह माइदुगुरी की एक मस्जिद के बाहर एक महिला आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया.

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने बोको हराम को हराने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है.

बुहारी ने हाल ही में कहा था कि नाइजीरिया की सेना को बोको हराम के ख़िलाफ़ बड़ी कामयाबियां मिली हैं और बोको हराम के हमले सीमित हो गए हैं और उन पर लगभग क़ाबू पाया जा चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>