कैलिफोर्निया गोलीबारी 'आतंकवादी घटना': ओबामा

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलिफोर्निया के सैन बर्नारडिनो में हुई हालिया गोलीबारी को 'आतंकवादी गतिविधि' बताया है.
लेकिन उनके मुताबिक़ इस बात के कोई संकेत नहीं मिलते हैं कि 'हत्यारे विदेश में स्थित किसी संगठन के इशारे पर काम कर रहे थे'.
ओबामा ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि चरमपंथी अमरीकी समाज में मौजूद भेदभाव का फ़ायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, "आज़ादी भय से ज़्यादा शक्तिशाली है."
पिछले दिनों सैन बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे. इस घटना को अंजाम देने वाले 28 वर्षीय रिज़वान फारूक़ और उनकी 29 वर्षीय पत्नी तशफीन मलिक बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए.
अपने संबोधन में ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियो को 'ठग और हत्यारा' कहा. उन्होंने कहा, "आतंकवाद की चुनौती वास्तविक है, लेकिन हम इस पर क़ाबू पा लेंगे."
आईएस कह चुका है कि बर्नारडिनो में हुई गोलीबारी को अंजाम देने वाला दंपति उसका समर्थक था, लेकिन उसने ये नही बताया है कि क्या इस हमले की योजना बनाने में भी उसका हाथ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








