ग्लोबल वॉर्मिंग पर समझौते का मसौदा तैयार

इमेज स्रोत, AFP

पेरिस में चल रहे जलवायु सम्मेलन में ग्लोबल वॉर्मिंग को नियंत्रित करने के लिए एक समझौते का ब्लू प्रिंट तैयार किया है.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही एक विस्तृत समझौते पर सहमति बन जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों को काम करना होगा, आज ज़रूरत है रचनात्मकता की कल्पना की, सहयोग और साझेदारी की.

इमेज स्रोत, Getty

"हम एक सामूहिक भविष्य, ज़िम्मेदारी और घर की बात कर रहे हैं."

उधर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग की इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना तभी किया जा सकता है जब दुनिया के देश क्षेत्रीय हितों से ऊपर उठ कर समग्र हित की बात सोचें.

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने इस पर तैयार किए गए समझौते के मसौदे का स्वागत किया.

ये अंतिम समझौता तो नहीं है लेकिन अंतिम समझौते तक पहुंचने की अहम शुरुआत है.

समझौते के मसौदे को इतनी जल्दी तैयार कर लेना तो यही जताता है कि दुनिया के सभी देश ग्लोबल वॉर्मिंग के खतरों को लेकर गंभीर हैं. लेकिन पर्यावरण को लेकर विकासशील देशों और विकसित देशों के बीच मतभेद हैं.

11 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन से सिर्फ़ ये उम्मीद ही की जा सकती है कि सभी देश अपने अपने आर्थिक हितों को दरकिनार कर समग्र हित और पृथ्वी की खुशहाली को तवज्जो दे पाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>