कैलिफोर्नियाः हमलावरों के घर पर विस्फोटक मिले

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के सोशल सर्विस सेंटर में 14 लोगों को मारने और 21 को घायल करने वाले दंपती के घर से हथियारों को जखीरा मिला है.

ये जानकारी कैलिफोर्निया पुलिस ने दी है.

बुधवार को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों संदिग्ध हमलावर भी मारे गए थे. इसके बाद चले पुलिस अभियान के दौरान उनके घर से बम बनाने वाले उपकरण, हथियार और हजारों राउंड गोलियां बरामद हुई हैं.

अधिकारी 28 साल के रिज़वान फारूक और 27 साल की ताशफीन की ओर से किए गए इस हमले के उद्देश्य का पता नहीं लगा सके हैं.

सैन बर्नारडिनो के कॉरनर (मृत्यु समीक्षक) ने हमले के पीड़ितों के नाम भी जारी कर दिए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

सैन बर्नारडिनो के शेरिफ जॉन मैकमोहन के मुताबिक इस गोलीबारी में प्रत्येक पीड़ित परिवार, उनके दोस्तों और सहयोगियों को भारी क्षति हुई है.

पुलिस ने बताया है कि इस हमले के कुछ हद तक योजनाबद्ध होने के संकेत मिले हैं.

स्थानीय पुलिस प्रमुख जाररॉड बरगुएन के मुताबिक ऐसा लगता है कि दोनों हमलावर दूसरे हमले की तैयारी में भी थे.

इमेज स्रोत, AP

पुलिस अधिकारी हमले की साजिश रचने में संभावित सहयोगियों को पकड़ने के लिए संदिग्धों के परिजनों के संपर्क में हैं.

अमरीका में 2012 के बाद गोलाबारी की ये सबसे बड़ी घटना है. 2012 में न्यूटॉउन के एक स्कूल में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>