अमरीका में गोलीबारी में दो छात्रों की मौत

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के टेक्सस और एरिज़ोना प्रांत में यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों की मौत हो गई है.
नॉर्दन एरिज़ोना यूनिवर्सिटी में शुक्रवार तड़के हुई गोलीबारी की पहली घटना में एक छात्र मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.
इसके कुछ ही घंटे बाद टेक्सस सदर्न यूनिवर्सिटी में एक छात्रावास के क़रीब हुई गोलीबारी की एक अन्य घटना में एक छात्र मारा गया.
ये घटनाएं ऐसे वक्त हुई हैं जब राष्ट्रपति बराक ओबामा ओरेगोन के कॉलेज में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मिल रहे थे.
एरिज़ोना की घटना में पुलिस ने गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान 18 वर्षीय छात्र स्टीवन जोंस के रूप में की है.
दो संदिग्ध हिरासत में

इमेज स्रोत, Other
स्टीवंस पर हत्या और जानलेवा हमले के आरोप लगाए गए हैं.
जोंस ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसके बाद मारपीट की. इसके बाद उसने अपनी कार से गन निकालकर उन लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई.
टेक्सस की घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि इसमें एक छात्र की मौत हुई है जबकि एक घायल है.
दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जबकि तीसरा फ़रार है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












