अमरीकी सेना में लड़ाकू सैनिक बनेंगी महिलाएं

अमरीकी सेना में महिला सैनिक

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी रक्षा मंत्री एश कार्टर ने घोषणा की है कि देश की सेना में लड़ाकू सैनिक के तौर पर काम करने के अवसर महिलाओं को भी मिलेंगे.

एश कार्टर ने कहा कि अमरीकी सेना देश की प्रतिभा से ख़ुद को अलग नहीं रख सकती है.

उन्होंने कहा कि महिलाएं सेना में टैंक चला सकेंगी, मोर्टार से गोले दाग सकेंगी और लड़ाई में सैनिकों का नेतृत्व भी कर सकेंगी.

अमरीकी महिला सैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

रक्षा मंत्री ने इस बदलाव को अमल में लाने की योजना बताने के लिए सशस्त्र बलों को 30 दिन का समय दिया है.

अमरीकी रक्षा मंत्री का ये बयान सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के उस बयान से एकदम अलग है जिसमें उन्होंने कहा था कि मरीन कोर में जंगी भूमिकाओं में महिलाओं को अलग रखा जाना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>