9/11 पर न्यूयॉर्क में 'कुछ लोगों ने जश्न मनाया'

इमेज स्रोत, AP
न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर ने कहा है कि जब अमरीका पर 11 सितंबर 2001 को चरमपंथी हमला हुआ था, तो कुछ लोगों ने जश्न मनाया था.
लेकिन उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हासिल करने के लिए मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को अतिशयोक्ति बताया कि जश्न मनाने वाले लोगों की संख्या हज़ारों में थी.
9/11 के समय शहर के मेयर रुडी ग्युलियानी ने सीएनएन से कहा कि शहर में कुछ लोग थे जिन्होंने जश्न मनाया.
ट्रंप के बयान पर बहुत सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इसे साबित करने के लिए सबूत नहीं हैं.
लेकिन न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व पुलिस कमिश्नर बेर्नार्ड केरिक ने बाद में ग्युलियानी की टिप्पणी का समर्थन किया.

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा, "शहर के अलग अलग हिस्सों में 10-15 लोगों के जश्न मनाने के बारे में सूचना मिली थी."
ग्युलियानी ने एक रिपोर्ट का ज़िक्र किया जो बाद में सही पाई गई. इसके मुताबिक़ मिठाई की एक दुकान के मालिक जश्न में शामिल थे और पड़ोस के कुछ बच्चों ने 'उनकी पिटाई भी की थी'.
अमरीका में प्राइमरी चुनाव शुरू होने से दो महीने पहले फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप उम्मीवारी हासिल करने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
पेरिस हमलों के बाद वो अमरीका में रहने वाले मुसलमानों की विशेष निगरानी करने का सुझाव भी दे चुके हैं.
पेरिस में हुए हमलों में 130 लोग मारे गए और इनकी ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












