तमिल कैदियों की रिहाई के लिए 'आत्महत्या'

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण श्रीलंका के सभी स्कूल राजेश्वरन सेंथूरन के सम्मान में एक दिन के लिए बंद रहे.
18 साल के राजेश्वरन सेंथूरन ने गुरुवार को तमिल कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी.
तमिल प्रांत की सरकार ने राजेश्वरन की मौत के बाद इलाके को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
राजेश्वरन सेंथूरन ने मरने से पहले एक नोट लिखा था कि सिंहली बहुसंख्यक केंद्र सरकार 200 से अधिक 'राजनीतिक कैदियों' को रिहा करने की ज़रूरत को महत्व नहीं दे रही है.
इनमें से अधिकतर कैदी तमिल टाइगर से संबंध के शक में जेल में हैं. लेकिन अब तक उन पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.

इमेज स्रोत, AP
शुक्रवार को स्कूल ड्रेस पहने छात्र-छात्रा सेंनथूरन के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








