'ट्रम्प ऐसी ओछी हरकत कर सकते हैं'

इमेज स्रोत, APTN
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना हो रही है.
अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाईम्स के एक शारीरिक रूप से अक्षम पत्रकार का मज़ाक़ उड़ाने के बाद वे निशाने पर आ गए हैं.
दरअसल ट्रम्प ने एक रैली के दौरान पत्रकार सर्गे कोवालस्की की नक़ल की. पत्रकार 'ऑर्थ्रोग्राइपोसिस' नाम की जोड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं.
दक्षिण कैलिफोर्निया में एक रैली के दौरान ट्रम्प ने उस विवादास्पद दावे को सही साबित करने के लिए कोवालस्की के लेख का इस्तेमाल किया जो 9/11 हमले के बाद न्यूजर्सी में हज़ारों मुसलमानों के जश्न मनाने के बारे में है.

इमेज स्रोत, Reuters
वॉशिंगटन पोस्ट के 2001 में छपे लेख में कोवालस्की ने लिखा था कि जर्सी शहर में कई लोगों को कथित तौर पर हमलों का जश्न मनाने के लिए हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई.
ट्रम्प के दावे, कि 9/11 हमले के बाद कुछ अमरीकी मुसलमानों ने जश्न मनाया था, के बारे में पत्रकार का कहना है कि उन्हें याद नहीं कि "किसी ने ये कहा हो कि हज़ारों, यहां तक कि सौ लोगों ने भी जश्न मनाया था."
रैली में ट्रम्प ने कोवालस्की की नक़ल करते हुए कहा, "बेचारा आदमी, आपको इसे देखना चाहिए."
ट्रम्प ने रिपोर्टर की नक़ल करते हुए आगे कहा, "ओह मैं नहीं जानता मैंने क्या कहा था. ओह मुझे कुछ याद नहीं. वे बस यही कहे जा रहे हैं. 'मुझे कुछ याद नहीं'."

इमेज स्रोत, Getty
न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रवक्ता ने समाचार वेबसाइट पोलिटिको से कहा, "ये बहुत अपमानजनक है कि उन्होंने हमारे एक रिपोर्टर का मज़ाक़ बनाया."
जर्सी शहर के मेयर ने ट्रम्प के दावे को ग़लत ठहराया है.

इमेज स्रोत, twitter
ट्रम्प की रिपोर्टिंग कर चुके कोवालस्की ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया, "ट्रम्प का ट्रैक रिकॉर्ड जैसा है उससे मुझे आश्चर्य नहीं है, वो ऐसी ओछी हरकत कर सकते हैं."ट्
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












