कुवैत में आईएस से जुड़ी गिरफ़्तारियां

इमेज स्रोत, Reuters
ख़बरों के मुताबिक कुवैत में एक कथित चरमपंथी सैल के सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है.
इन पर इस्लामिक स्टेट को हथियार और आर्थिक मदद देने का शक़ है.
सरकारी समाचार सेवा कुंता ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया है कि ओसामा खयात नाम के एक लेबनानी व्यक्ति ने इस्लामिक स्टेट के लिए रॉकेट और हथियार ख़रीदने की बात स्वीकार की है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ पाँच अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया है.
जून में कुवैत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक पर हुए आत्मघाती हमले में 27 लोग मारे गए थे.
सुन्नी बहुल देश कुवैत में कई दशकों में हुआ ये सबसे बड़ा हमला था.

इमेज स्रोत, AFP
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.
कुवैत के गृह मंत्रालय का कहना है कि ये चरमपंथी सैल नए लड़ाके भर्ती करने और पैसा जुटाने में मदद कर रहा था.
जुटा गई रकम को तुर्की में एक इस्लामिक स्टेट से संबंधित बैंक खाते में भेजा गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक इस सैल के चार सदस्य कुवैत से बाहर के थे जिनमें दो सीरियाई और दो लेबनानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई हैं.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन चारों को भी गिरफ़्तार किया गया है या नहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












