'गिरफ़्तार लोगों में हमलों का मास्टरमाइंड नहीं'

इमेज स्रोत, AP

पेरिस के अभियोजक फ्रांसुआ मॉलीं ने कहा है कि शहर के उत्तरी हिस्से में बुधवार तड़के विशेष बलों की कार्रवाई के ज़रिए नए हमलों को रोक दिया गया है.

प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया, लेकिन इनमें अब्देलहामिद अबौद शामिल नहीं है जिसे शुक्रवार को हुए हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

मॉलीं ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अबौद कहां है.

फ्रांसुआ मॉलीं ने कहा, उन्हें अबौद के बारे में जानकारी नहीं है

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ्रांसुआ मॉलीं ने कहा, उन्हें अबौद के बारे में जानकारी नहीं है

बताया जाता है कि पुलिस ने बुधवार को अपनी कार्रवाई के दौरान पांच हजार गोलियां दाग़ीं, जिसमें असॉल्ट और स्नाइपर गनों का इस्तेमाल किया गया.

सां डिनी के इलाक़े में जिस अपार्टमेंट में ये कार्रवाई हुई, वहां से पुलिस को दो शव मिले हैं.

छापे की कार्रवाई के दौरान एक महिला ने ख़ुद को उड़ा दिया जबकि एक व्यक्ति पुलिस की गोली से मारा गया.

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन फ्लैट को इस क़दर नुकसान हुआ है कि ये पता लगाना मुश्किल है कि क्या वहां कोई तीसरा शख़्स भी था.

माना जाता है कि अबौद ही शुक्रवार को पेरिस में हुए हमलों का मुख्य साज़िशकर्ता है जिनमें 129 लोग मरे गए थे.

इराक़ और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पेरिस हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>