पेरिस हमले पर कई देशों में श्रद्धांजलि सभा

इमेज स्रोत, AP
पेरिस में चरमपंथी हमले के बाद, फ्रांस के संस्कृति और संचार मंत्री फ्लूर पेलारांग ने कहा है कि देश में संस्कृतिक संस्थाएं सोमवार से खोल दी जाएंगी.
एक मिनट की श्रद्धांजलि के बाद यूरोपीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे देश के सभी सांस्कृतिक संस्थाएं खोल दी जाएंगी.

इमेज स्रोत, EPA
सोमवार को नेटो के मुख्यालय में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा जाएगा. कई अन्य देशों में भी एक मिनट का मौन रखा जाएगा.
सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और फ्रांस के नेताओं से बातचीत करेंगे. पेरिस हमला और इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ रणनीति पर होगी चर्चा.

इमेज स्रोत, Getty
तुर्की में जी20 सम्मेलन के दूसरे दिन आर्थिक अधिनियम, अंतरराष्ट्रीय टैक्स, भ्रष्टाचार से निपटने संबंधी बातों पर चर्चा होगी.
सोमवार को सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी प्रेज़ेन्टेशन देंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा के पहले दिन आज दुबई में इंडिया इकोनॉमिक फोरम मीट में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.
वे यूएई के वित्त मंत्री मुहम्मद बिन राशिद अल मक़दूम से मिलेंगे और दुबई में बसे प्रवासी भारतीयों से भी मुलाक़ात करेंगे.

इमेज स्रोत, Patanjali
देश भर में सोमवार को लांच होगा रामदेव की संस्था पतंजलि का आटा नूडल्स.
इसी महीने हुई एक प्रेसवार्ता में संस्था ने कहा था कि यह आटे व राइस ब्रैन ऑयल से बना है और इसमें टेस्टमेकर की जगह हेल्थमेकर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












