सीरिया 'आतंकवाद की सबसे बड़ी फैक्ट्री'

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने सीरिया को 'आंतकवाद की सबसे बड़ी फैक्ट्री' बताया है.
पेरिस हमलों के बाद राष्ट्रपति ओलांद ने फ्रांस की संसद में अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरिया के मुद्दे पर आपसी सहयोग बढाने की अपील की.
ओलांद ने कहा, "सीरिया आतंकवादियों की सबसे बड़ी फैक्ट्री बन चुका है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे लगातार देखा है."
उन्होंने कहा, "फ्रांस ने इस संकट के शुरू में ही कहा था कि इस मुद्दे पर एकता होनी चाहिए, जो कार्रवाई करने के लिए बहुत ज़रूरी है."

इमेज स्रोत, Getty
शुक्रवार को पेरिस में इस्लामिक स्टेट के हमलों में लगभग 130 लोग मारे गए.
ओलांद ने फ़्रांस को युद्ध की स्थिति में बताते हुए कहा कि पेरिस हमले जंगी कार्रवाई थे और फ़्रांस इसके जवाब में इस्लामिक स्टेट को तबाह करने के लिए प्रतिबद्ध है.
दूसरी तरफ तुर्की में जी20 देशों की बैठक में विश्व नेताओं ने कहा कि 'आतंकवाद से निपटने के लिए और कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












