जेट विमान की तकनीक रखेगी सेहत का ख़्याल!

इमेज स्रोत, Thinkstock

जेट विमान के इंजनों की तकनीक काफी जटिल होती है. उसमें सैकड़ों तरह के उपकरण लगे होते हैं. अगर उनमें कुछ भी गड़बड़ी हुई तो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और उसमें सवार सैकड़ों लोगों की जान जा सकती हैं.

जेट विमान के इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ हो जाए तो उसे दूर करने की कोशिश आदर्श नहीं मानी जाती, क्योंकि इतना वक्त ही नहीं होता है कि आप उसे दूर कर सकें.

ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए जेट विमान के इंजन में सेंसर लगे होते हैं जो लगातार जेट विमान की स्थिति पर नज़र रखते हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति के बारे में कॉकपिट में पहले ही जानकारी दे देते हैं.

यह जानकारी वह किसी भी समस्या के जटिल होने से काफी पहले दे चुके होते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञ और डिजिटल हेल्थ एक्सपर्ट लियोनेल तारेसेंको के मुताबिक जेट विमान की इस तकनीक का इस्तेमाल इंसानों की सेहत के संदर्भ में और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में भी हो सकता है.

तारेसेंको कहते हैं, "जिस तरह से जेट विमान के सेंसर किसी भी मुश्किल के बारे में पहले ही जानकारी देते हैं, उसी तरह का प्रयोग चिकित्सा विज्ञान में अपनाया जा सकता है."

तारेसेंको के मुताबिक अगर जेट विमान के इंजन वाली तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो हार्ट अटैक जैसी मुश्किल के बारे में आम आदमी को पहले से जानकारी मिल पाएगी और इससे कई मरीजों की जान बच पाएगी.

तारसेंको कहते हैं, "जिस तरह से जेट विमान के सेंसर काम करते हैं उसी तरह से आपने अस्पतालों में कई सेंसर वाले उपकरण देखे होंगे, जो हार्ट रेट, बीपी, तापमान और ब्लड फ्लो इत्यादि के बारे में बताते हैं और डॉक्टर और नर्स इन सभी जानकारियों पर ख़ास नज़र रखते हैं और इनकी मदद से मरीजों का इलाज करते हैं."

इमेज स्रोत, Thinkstock

तारसेंको उम्मीद जताते हैं कि इस तरह के सेंसर अगले एक दशक में लोग अपने घरों में भी इस्तेमाल करने लगेंगे और ये सेंसर आपके शरीर के संपर्क में नहीं होंगे.

तारसेंको ने बीबीसी फ़्यूचर के एक कार्यक्रम में बताया, "आने वाले दशक में ऐसे सेंसर लोग घरों में लगा लेंगे. इसमें वीडियो कैमरा लगा होगा जो आपके स्वास्थ्य पर नजर रखेगा. यह कंप्यूटर में लगा हो सकता है, कार के मिरर में भी लगा हो सकता है. यह आपके हार्ट रेट, बीपी, तापमान पर नज़र रखेगा."

तारसेंको के मुताबिक महज दस मिनट में इस सेंसर से मिली जानकारी आपके स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रखने के लिए काफ़ी होगी.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहां </caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20151030-this-man-says-jet-engines-will-inspire-future-heathcare" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>