बोल्शेविक क्रांति की याद में शॉपिंग सेंटर

इमेज स्रोत, Svaboda.orgRFERL
- Author, क्या है चर्चित और क्यों?
- पदनाम, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सव्हेअर
बेलारूस की राजधानी मिंस्क में सोवियत थीम पर एक शॉपिंग सेंटर खोलकर 1917 में हुए बोल्शेविक क्रांति की वर्षगांठ मनाई गई.
स्थानीय <link type="page"><caption> कैपिटल टीवी की रिपोर्ट</caption><url href="http://www.ctv.by/novosti-minska-i-minskoy-oblasti/7-noyabrya-v-minske-na-ulice-lenina-otkryli-novyy-torgovyy-centr" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़, लेनिनग्राद मॉल में आधुनिक खाद्य पदार्थों से लेकर फ़र्नीचर तक मिलता है लेकिन यहां चारों ओर कम्युनिस्ट स्टाइल में मज़ाकिया तरीक़े से उपदेशात्मक कोट लिखे हैं - और पूरी इमारत सजी हुई है.
यहां आने वाले लोगों का स्वागत मार्च करते हुए आर्मी कैडेट का बैंड और 1970 के दशक वाली वर्दी में सजे स्टाफ़ करते हैं. इनका नेतृत्व लेनिन का अभिनय करने वाला एक अभिनेता करता है.

इमेज स्रोत, Svaboda.orgRFERL
<link type="page"><caption> स्वाबोडा वेबसाइट</caption><url href="http://www.svaboda.org/media/photogallery/27349585.html" platform="highweb"/></link> द्वारा मॉल के अंदर की ली गई तस्वीरों में दिखता है कि सीढ़ियों के दीवारों पर स्टालिन युग के पोस्टर लगे हैं और सेल्स की तख़्तियों पर लेनिन का चेहरा बना हुआ है.
ऑनलाइनर प्रॉपर्टी न्यूज़ साइट के मुताबिक़, दिलचस्प है कि थीम के मुताबिक़, इस शॉपिंग सेंटर का पता भी है - 27 लेनिन स्ट्रीट, लेनिन डिस्ट्रिक्ट, मिंस्क, जो कि प्रोलीतेरियन मेट्रो स्टेशन से बहुत दूर नहीं है.
पिछले 21 सालों से सत्ता में बने हुए राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको भी सोवियत यादों को बढ़ावा देते हैं और बोल्शेविक क्रांति की वर्षगांठ को भी अक्सर बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
खरीददारों ने टीवी चैनल को बताया कि वो इस शापिंग सेंटर से खुश हैं क्योंकि यह शहर के केंद्र में है और यहां के दाम भी ठीक हैं. हालांकि इस बात से सभी प्रभावित नहीं हैं.
एक व्यक्ति ने ऑनलाइनर साइट पर लिखा है - विडंबना ये है कि असली सोवियत यूनियन में इस तरह का प्राइवेट व्यवसाय चलाना जेल जाने का कारण बन सकता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












