ब्रितानी सांसद चाहते हैं मोदी से सवाल

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन के 20 से अधिक सांसदों ने संसद में प्रस्ताव रखा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कश्मीर में मानवाधिकार हनन का सवाल उठाएं.
एक दूसरे प्रस्ताव में 2002 गुजरात दंगों में मारे गए तीन ब्रितानी मुसलमानों के क़ातिलों को सज़ा न मिलने पर जवाब मांगने को कहा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रितानी संसद के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में 3 नवंबर को रखे गए अर्ली डे मोशन पर 14 सांसदों के हस्ताक्षर हैं.

इमेज स्रोत, AP
इसमें प्रधानमंत्री, विदेश और राष्ट्रमंडल मामलों के मंत्री और सरकार से मांग की गई है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा के अनूठे मौके का फ़ायदा उठाकर उनके सामने कश्मीर का मुद्दा उठाएं.
प्रस्ताव में कैमरन से मोदी पर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए दबाव डालने को कहा गया है ताकि दशकों से जारी मानवाधिकार हनन, वैमनस्य, हमले और हिंसा को ख़त्म किया जा सके.

इमेज स्रोत, Salim Rizvi
इस प्रस्ताव पर लेबर पार्टी के डेविड एंडरसन और दूसरे सासंदों, कंज़रवेटिव के फ़िलिप डेविस, स्टीवर्ट जैकसन और स्कॉटिश नेशनल पार्टी के मार्टिन डे, क्रिस लॉ, पॉल मोनेग़न और डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट नेशनल पार्टी के गाविन रॉबिन्सन, जिन शैनन और ग्रीन पार्टी की कैरोलाइन लुकास, सोशल डैमोक्रेटिक और लेबर पार्टी के मार्क डुर्कान के हस्ताक्षर हैं.
चार नवंबर को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में रखे गए अर्ली डे मोशन 656 पर 12 सांसदों के हस्ताक्षर हैं.
इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध ख़त्म होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन आ रहे हैं. कहा गया है कि वो साल 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

इमेज स्रोत, PA
तब गुजरात में हुई सांप्रदायिक हिंसा में तीन ब्रितानी पर्यटक साकिल दाऊद, सईद दाऊद और मोहम्मद असवत की हत्या कर दी गई थी और इमरान दाऊद की हत्या की कोशिश की गई थी.
यह बहुत चिंता की बात है कि उन हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा नहीं दिलाई जा सकी है और इन हत्याओं की जांच और हत्यारों को सज़ा दिलाने की कोशिशों को बाधित और हतोत्साहित किया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान, उन ब्रितानी नागरिकों के परिवारों की ओर से सरकार को जवाब लेना चाहिए. प्रस्ताव में विदेश और राष्ट्रमंडल मामलों के मंत्रियों और अधिकारियों से इंसाफ़ और हत्यारों को सज़ा सुनिश्चित करवाने के लिए काम करने करने को कहा गया है.
इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि सईद दाऊद के अवशेष ब्रिटेन में उनके परिवार के पास वापस लाना तय किया जाए ताकि वह शांति से रह सकें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












