'कट्टरपंथी तमग़ा लिए मोदी ब्रिटेन दौरे पर'

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, उपासना भट्ट
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को पाकिस्तान के उर्दू टीवी चैनलों पर ख़ूब कवरेज मिल रही है.
कई चैनलों का कहना है कि 'ब्रिटेन में मोदी का स्वागत विरोध प्रदर्शनों से होगा'.
गुरुवार से शुरू हुए मोदी के तीन दिन के ब्रिटेन दौरे की ख़बर जियो न्यूज़, एक्सप्रेस न्यूज़ और एआरवाई जैसे समाचार चैनलों पर प्रसारित बुलेटिनों का अहम हिस्सा है.
जियो के सुबह आठ बजे के बुलेटिन में एंकर ने कहा, मोदी ‘कट्टरपंथी का तमग़ा सीने पर सजाए, बिहार की हार गले में लटकाए’ ब्रिटेन जा रहे हैं.
एंकर के मुताबिक़, “कश्मीरी, सिख और दलितों के प्रतिनिधि विरोध प्रदर्शनों के ज़रिए उनका स्वागत करेंगे.”
चैनल का कहना है कि ब्रिटेन का विपक्ष भी मोदी के सामने मानवाधिकारों के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को उठाएगा.
इसके अलावा चैनल ने पाकिस्तान में दीवाली के जश्न और उसमें प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के शामिल होने की ख़बर को भी प्रमुखता से दिखाया है.
वहीं पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने अपने कार्यक्रम 'डिफेंस एंड डिप्लोमैसी' में बिहार चुनावों पर चर्चा की है.
इस दौरान स्क्रीन पर चले रहे कैप्शन में लिखा था, ‘भारतीय असहिष्णुता उल्टी पड़ी’ और ‘बिहार में शर्मनाक हार’.
वहीं एआरवाई न्यूज़ ने अपने बुलेटिन में कहा कि कश्मीरी और सिख समूह मोदी की यात्रा के दौरान ब्रितानी प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.
इसके अलावा, एक्सप्रेस न्यूज़ ने कहा कि ब्रितानी मीडिया ने मोदी को ‘हिंदू राष्ट्रवादियों का प्रतिनिधि’ क़रार दिया है.
(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCMonitoring?ref_src=twsrc^google|twcamp^serp|twgr^author" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring/?fref=ts" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












