ऐपल ने 'नस्लवादी घटना' पर माफ़ी मांगी

इमेज स्रोत, Getty
ऐपल ने उन छह छात्रों से माफ़ी मांगी है जिन्हें आस्ट्रेलिया में उसके एक स्टोर से बाहर कर दिया गया था. छात्रों ने घटना को नस्लवाद से प्रेरित बताया था.
मेलबोर्न के हाईप्वाइंट शॉपिंग सेंटर की घटना का फुटेज मंगलवार को सामने आया जिसके बाद सोशल मीडिया में इसकी ख़ूब निंदा हुई.
फुटेज में स्टोर का एक कर्मचारी ये कहते सुना जा सकता है कि सुरक्षा वालों को डर है कि ये बच्चे चोरी कर सकते हैं.
ऐपल ने कहा कि स्टॉफ मैनेजर ने उन लड़कों से, जो सभी काले थे, और उनके प्रिंसिपल से माफ़ी मांगी है.
वीडियो बनाने वाले छात्र फ्रांसिस ओस ने फेसबुक पर कहा - "ये पूरी तरह नस्लवाद का मामला था और इसलिए वो माफ़ी मांगने के लिए मजबूर हुए."
एक दूसरे लड़के मोहम्मद सेमरा ने कहा कि वो ऐपल के जवाब से संतुष्ट हैं.
उन्होंने कहा, "उन्होंने माफ़ी मांग ली है, हम मस्त लोग हैं, इसे आगे ले जाने की जरूरत नहीं है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












