'स्वागत तो ठीक, पर हार की टीस भी दिखेगी'

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, उपासना भट्ट
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
ब्रितानी अखबारों का मानना है कि बीजेपी की बिहार के चुनावों में हार का असर मोदी की 'हाईप्रोफाइल' ब्रिटेन यात्रा पर भी दिखाई देगा.
प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा गुरुवार से शुरू होगी.
वर्ष 2012 में ब्रिटेन ने गुजरात दंगों के कारण मोदी के एक दशक लंबे बहिष्कार को खत्म किया था.
मोदी की ब्रिटेन यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में उनकी पार्टी को ज़बर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है और पूरे देश में बढ़ती धार्मिक असहनशीलता पर चिंता का माहौल है.

इमेज स्रोत, PTI. Reuters
'द फाइनेंशियल टाइम्स' भारत के प्रधानमंत्री को "करिश्माई अंतरराष्ट्रीय राजनेता" मानता है, लेकिन इस बात पर पर भी ज़ोर देता है कि उनकी ये यात्रा "पहली ऐसी यात्रा होगी जिस पर बढ़ती घरेलू परेशानियों का साया रहेगा."
इस अखबार ने अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की भारत में बढ़ती असहनशीलता के माहौल पर की गई टिप्पणियों का हवाला भी दिया है.

<link type="page"><caption> अख़बार </caption><url href="http://www.ft.com/cms/s/0/53036d8a-8612-11e5-9f8c-a8d619fa707c.html#axzz3r45inzxt" platform="highweb"/></link>के मुताबिक, "ऐसे लोगों को न्यूयॉर्क लंदन और मुंबई में भी ध्यान से सुना जाता है. ये प्रधानमंत्री मोदी की अब तक उत्साहपूर्ण रही विदेशी यात्राओं को भविष्य में थोड़ा असहज बना सकता है."
द इंडिपेंडेंट का कहना है कि ब्रिटेन की अपनी हाईप्रोफाइल यात्रा से पहले मोदी को "शर्मनाक हार" का सामना करना पड़ा है.
<link type="page"><caption> इंडिपेंडेंट </caption><url href="http://www.independent.co.uk/news/world/asia/indias-prime-minister-narendra-modi-suffers-embarrassing-setback-on-eve-of-uk-visit-a6726696.html" platform="highweb"/></link>के मुताबिक, "इन चुनावी नतीजों का मतलब है कि मोदी इस हफ्ते ब्रिटेन में उत्साहपूर्ण स्वागत की तैयारी तो कर रहे होंगे...लेकिन घरेलू ज़मीन पर हार का सामना करने की टीस भी उनके भीतर होगी. ये हार भी उस वक्त मिली है जब उनके प्रशासन पर असहनशीलता भड़काने के इल्ज़ाम भी बढ़ते जा रहे हैं."
<link type="page"><caption> द टेलिग्राफ </caption><url href="http://www.telegraph.co.uk/news/worldnews/asia/india/11981699/From-pariah-to-rock-star-world-leader-Narendra-Modi-prepares-to-visit-Britain.html" platform="highweb"/></link>लिखता है, मोदी ब्रिटेन में उस वक्त पहुंचेंगे जबकि "अपनी पार्टी की बिहार में हुई ज़बरदस्त हार के बाद उनकी स्थिति कमज़ोर हुई है."

इमेज स्रोत, Reuters
<link type="page"><caption> द गार्जियन</caption><url href="http://www.theguardian.com/world/2015/nov/09/narendra-modi-the-divisive-manipulator-who-charmed-the-world" platform="highweb"/></link> ने मोदी को "विभाजनकारी और अपनी बात को मनवा लेने वाला व्यक्ति" माना है "जिसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया."
<link type="page"><caption> द इकनॉमिस्ट</caption><url href="http://www.economist.com/news/asia/21678140-indias-prime-minister-has-not-changed-politics-much-he-thought-voters-big-indian-state" platform="highweb"/></link> चुटकी लेते हुए लिखता है कि ये यात्रा मोदी को बिहार में "उनकी मर्मभेदी हार से 'थोड़ी' राहत दिलाएगी".

इमेज स्रोत, PTI
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी वेंम्बली स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे.
लेकिन लंदन के कुछ मानवाधिकार संगठन उनकी इस यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं.
भारतीय मीडिया के मुताबिक, इन प्रदर्शनों की मुख्य आयोजक संस्था <link type="page"><caption> द आवाज़ नेटवर्क </caption><url href="http://awaaz-uk.org/wp-content/uploads/2015/11/ModiNotWelcome_Parliament2web.jpg" platform="highweb"/></link>ने रविवार को ब्रितानी संसद और बिग बेन पर मोदी की एक इमेज प्रोजेक्ट की है.
इस छवि में प्रधानमंत्री मोदी को ओम चिन्ह के सामने एक तलवार लिए हुए दिखाया गया है जो स्वस्तिक में बदल जाता है. साथ ही लिखा है, "मोदी का स्वागत नहीं."

इमेज स्रोत, Getty
भारत के कई ट्विटर यूज़र इस छवि की तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं.
हालाँकि कुछ को लगता है कि ये अपमानजनक है.
यूज़र "<link type="page"><caption> Amey @amey30" </caption><url href="https://twitter.com/amey30/status/663956973545656321" platform="highweb"/></link>लिखते हैं: "जो मोदी से नफरत करते हैं उन्हें ये सनद रहे कि वे देश के मनोनीत नेता हैं. भारतीय प्रधानमंत्री का अपमान भारतीय लोकतंत्र का अपमान है."
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












