मोदी के वेम्ब्ले जश्न पर बिहार का 'साया'

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, लंदन से
ब्रिटेन के इतिहास में शायद ही कभी हुआ हो कि एक विदेशी प्रधानमंत्री को सुनने-देखने 50,000 से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद हो.
लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश में होने वाले ऐसे जलसे बड़े होते जा रहे हैं.
हालाँकि खुद मोदी भी ब्रिटेन आने की अपनी टाइमिंग पर अफ़सोस कर रहे होंगे क्योंकि हाल ही उन्हें बिहार चुनाव में पटखनी मिली है.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
उनके मन में इस बात का मलाल ज़रूर होगा कि बिहार जीतकर ब्रिटेन जाते तो बात कुछ और होती.
तो शुक्रवार यानी 13 नवंबर को जब नरेंद्र मोदी लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में पचास हज़ार से ज़्यादा समर्थकों को संबोधित कर रहे होंगे तो उनके ज़ेहन में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भी दौड़ रहे होंगे.
243 विधानभा निर्वाचन क्षेत्रों वाले बिहार के चुनाव को नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे बड़ी मुहिम बना रखा था और ज़ाहिर है हारने पर सवाल तो उठते रहेंगे.
इस बात में दो राय नहीं कि भारत के प्रधानमंत्री की ब्रिटेन यात्रा लगभग एक दशक के बाद हो रही है और यहाँ इसे लेकर कौतूहल ज़बरदस्त है.
ब्रितानी महारानी के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद नरेंद्र मोदी का विदेश में अब तक का सबसे बड़ा शो शुक्रवार को होने जा रहा है.
वेम्ब्ले स्टेडियम में नरेंद्र मोदी के एक घंटे बिताने के लिए जुलाई से तैयारियां चल रहीं हैं और करीब दो हज़ार लोग इनका हिस्सा रहे हैं.

भाजपा में विदेश और ओवरसीज़ फ्रेंड्स नामक यूनिट के प्रमुख विजय चौथाईवाले खुद वेम्ब्ले पहुंचकर इंतज़ामों को देख रहे है.
वैसे बिहार चुनावों में भाजपा को मिली शिकस्त पर उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जब बाहर जाते हैं तो वे देश का प्रतिनिधित्व करते है और वे कोई बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होते इसलिए बिहार के चुनावों के नतीजों का इस यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वैसे भी चुनावों में उतार-चढ़ाव आता रहता है".
बहरहाल, ख़ुद नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनावों में नीतीश कुमार और लालू यादव के ख़िलाफ़ पूरा दम लगा दिया और शायद इसीलिए नतीजों के बाद उनके लिए गए फैसलों पर सवाल भी उठ रहे हैं.
ज़ाहिर है ऐसे में लंदन के अख़बार भी चूकने से रहे. प्रतिष्ठित अख़बारों में से एक 'गार्डियन' ने तो यहाँ तक लिख डाला कि "पार्टी की हार से ज़्यादा बिहार का नतीजा मोदी की निजी हार है".

इसी तरह 'द इंडिपेंडेंट' अख़बार ने कहा, "स्थानीय नेताओं पर भरोसा करने से ज़्यादा नरेंद्र मोदी ने अपनी ज़बरदस्त लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की".
अब सवाल ये उठता है कि जब मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा पर उतरेंगे तो बिहार में हुए चुनाव और उसके नतीजों पर जवाब देने से कब तक कतरा सकेंगे.
भारत में ज़्यादातर लोगों ने पिछले दो महीनों में पढ़ा-देखा या सुना है कि "आरक्षण पर भाजपा की नीति क्या है, गोमांस खाने या कथित तौर पर रखने वाले को 'अपराधी' कैसे मान लिया गया और 'बिहार और बाहरी' के संवाद में बिहारी ही जीता'.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












