कैनेडी की कार की लाइसेंस प्लेट की नीलामी

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी अपनी हत्या के वक़्त जिस कार में सवार थे, उसकी लाइसेंस प्लेट 100,000 डॉलर में नीलाम हुई है.
नवंबर 1963 में टेक्सस के डलास शहर में हत्या के बाद कैनेडी की लिमोज़िन कार को दुरूस्त करने के लिए भेजा गया था लेकिन तब उसकी लाइसेंस प्लेट हटा दी गई थी.
हालांकि कंपनी के मालिक ने लाइसेंस प्लेट दोबारा हासिल करके उसे अपनी बेटी को दे दिया था.
डलास में नीलामी के दौरान जीजी-300 की संख्या वाली इस लाइसेंस प्लेट के क़रीब 40,000 डॉलर तक में बिकने की उम्मीद थी.

इमेज स्रोत, AP
जेन वॉकर ने यह नंबर प्लेट किचन की एक दराज़ में रखा था.
वह कहती हैं, ''मुझे इसकी अहमियत पता थी मैं कभी-कभार इसे निकालकर अपने दोस्तों को दिखाती थी.''
नीलामी करने वाली कंपनी का कहना है कि कैनेडी की कार की लाइसेंस प्लेट ख़रीदने वाला व्यक्ति अपनी पहचान ज़ाहिर नहीं करना चाहता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












